Arvind kejriwal की गिरफ़्तारी को लेकर AAP का ‘DP campaign’ शुरू।

Arvind kejriwal की गिरफ़्तारी को लेकर AAP का ‘DP campaign’ शुरू।

दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind kejriwal को 21 मार्च को ED ने उत्पाद नीति के मामले में गिरफ्तार किया था जिसको लेकर AAP के कई नेताओ ने इसका विरोध किया है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आतिशी ने 25 मार्च को दोपहर 3:00 बजे DP campaign को शुरू किया। इस campaign में आप के सभी नेताओ और पार्टी के कर्मचारियों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल (Whatsapp , Facebook , twitter etc ) पर “मोदी का सबसे बड़ा डर केजरीवाल” लिखित फोटो को dp में लगाकर मोदी सरकार का विरोध किया है।

 

AAP का मानना है की लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ सबसे मजबूत प्रतियोगियों में से Arvind kejriwal प्रमुख हैं, जिसके कारण उत्पाद नीति के मामले को लेकर उनकी गिरफ्तारी की गई है।

आतिशी का बड़ा बयान :

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आतिशी ने DP campaign के विषय में बड़ा बयान देते हुए कहा की लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए इस compaign से ज्यादातर लोग जुड़े और अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर यह dp शेयर करें।
आतिशी ने कहा की इस समय देश में सबसे लोकप्रिय नेताओ में केजरीवाल प्रमुख है जिसके कारण हो सकता है की लोकसभा चुनाव की घोषणा होने पर ED के द्वारा केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया हो।

this image source is youtube(this image source is Youtube)

DP Campaign क्या है ?

DP Campaign में अरविन्द केजरीवाल की जेल की अंदर वाली तस्वीर को , जिसमें लिखा है की ” मोदी का सबसे बड़ा डर केजरीवाल ” है , आपने सोशल मीडिया अकाउंट ( जैसे twitter, Whatsapp, फेसबुक etc ) पर लगाकर विरोध का प्रदर्शन करना है।

शिक्षा मंत्री आतिशी ने पहले कैंडललाइट मार्च निकालकर इसका विरोध किया था लेकिन अब उन्होंने केजरीवाल जी की गिरफ्तारी को लेकर DP Campaign की शुरुआत की है।

 

 

Leave a Comment