दंगल फिल्म जिसने वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था उस फिल्म में जूनियर बबीता फोगाट का किरदार निभाना बाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में अचानक से निधन हो गया है। कुछ समय पहले उनका एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उनकी टांग में फ्रैक्चर आ गया था। उपचार के दौरान दवा के साइड इफेक्ट्स से उनके शरीर में तरल पदार्थ जमा हो रहा था। उन्हें एम्स दिल्ली में इलाज के लिए एडमिट किया गया था।
कौन हैं सुहानी भटनागर?
सुहानी भटनागर बॉलीवुड में एक बाल कलाकार थी, उनकी दंगल फिल्म में शानदार अभिनय वाली फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। जिसके बाद से उन्हें बॉलीवुड में एक नया नाम मिला। कुछ इंटरव्यू में उन्हें बताया गया है कि वे पहले अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी उसके बाद अपने अभिनय करियर में आगे बढ़ेंगी |
Hello ,Friends मेरा नाम अतुल सोनी है। मैं asnewsgroup.com का संस्थापक हूँ। मुझे business & Finance का अनुभव 2022 से है। मैंने अपने blogging करियर की शुरुआत दिसंबर 2022 से की थी। मुझे entertainment & sports के बारे में लिखना काफी पसंद है। इस वेबसाइट में न्यूज़ आर्टिकल, कंटेंट राइटिंग एंड स्ट्रेटेजी को मैं ही हैंडल करता हूँ। मैं properly Rewa का रहने वाला हूँ।