Earth Hour Day:
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री माननीय डॉक्टर मोहन यादव जी ने 23 मार्च को Earth Hour Day मानने का बड़ा फैसला लिया है। जिसके अंतर्गत २३ मार्च को 8 : 30 से 9 :00 बजे तक मध्यप्रदेश में एक घंटे के लिए बिजली को बंद करके Earth Hour डे मनाया जायेगा।
Earth Hour day मनाने का कारण :
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा की Earth Hour day मनाने का मुख्य कारण बिजली के खपत को काम करने तथा बिजली की महत्व को समझना है।
Earth Hour day का उद्देश्य :
Earth Hour day का मुख्य उद्देश्य प्रकृति के संरक्षण और बिजली के होने वाले दोहन को रोकना है।
Read More:
Rooftop Solar Scheme 2024 : इलेक्ट्रिक vehicles के लिए वरदान , जाने कैसे ?
Hello ,Friends मेरा नाम अतुल सोनी है। मैं asnewsgroup.com का संस्थापक हूँ। मुझे business & Finance का अनुभव 2022 से है। मैंने अपने blogging करियर की शुरुआत दिसंबर 2022 से की थी। मुझे entertainment & sports के बारे में लिखना काफी पसंद है। इस वेबसाइट में न्यूज़ आर्टिकल, कंटेंट राइटिंग एंड स्ट्रेटेजी को मैं ही हैंडल करता हूँ। मैं properly Rewa का रहने वाला हूँ।