Rooftop Solar Scheme 2024 : इलेक्ट्रिक vehicles के लिए वरदान:
Rooftop solar scheme को electric vehicles के फील्ड में एक नयी क्रांति मानी जा सकती है जो की renewble energy के फील्ड में सबसे बेहतर है। आइये सबसे पहले इस स्कीम के बारे में सब कुछ जानते हैं।
Rooftop Solar Scheme 2024 क्या है?
15 फरवरी 2024 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है। जिसका मुख्य उद्देश्य भारतीय घरों में मुफ्त में बिजली की सुविधा को पहुंचना है। इस योजना के तहत , परिवारों को अपने छत के ऊपर सोलर पैनल लगाना होगा , और सरकार इसकी subsidy देगी , जो की लागत का 40 % होगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इस योजना के तहत सरकार की हर साल लगभग 75,000 करोड़ की बिजली की लागत का फायदा होगा। सरकार का अनुमान है की इस योजना से लगभग 1 करोड़ लोगो को लाभ पहुंचाया जायेगा।
Table of contant | |
---|---|
Rooftop Solar Scheme 2024 (छत के सोलर योजना 2024) | |
पीएम- सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के लाभ (Benefits of PM- Surya Ghar: Muft Bijli Yojana) | |
लागत (Cost) | |
आवश्यक दस्तावेज (Documents Required) | |
आवेदन प्रक्रिया (Application Process) | |
Rooftop Solar Scheme 2024 : इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए वरदान (Blessing for Electric Vehicles) |
पीएम- सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के लाभ : (Benefit of PM- Surya Ghar : Muft Bijli Yojana)
1. renewble energy का उपयोग बढ़ेगा।
2. Carbon का उत्सर्जन रूक जायेगा।
3. सरकार को बिजली लागत का मुनाफा होगा।
4. लोगो को बिजली मुफ्त में प्रदान की जाएगी।
लागत:
मासिक बिजली की उपभोक्ति (इकाई) | उपयुक्त छत के सोलर प्लांट क्षमता | सब्सिडी समर्थन |
---|---|---|
0-150 | 1-2 किलोवॉट | ₹ 30,000/- से ₹ 60,000/- |
150-300 | 2-3 किलोवॉट | ₹ 60,000/- से ₹ 78,000/- |
> 300 | 3 किलोवॉट से अधिक | ₹ 78,000/- |
आवश्यक दस्तावेज : (documents Require)
1.1. पहचान का प्रमाण
2. electricity bill
3. पते का प्रमाण
4. छत के स्वामित्व का प्रमाण पत्र.
Application Process:
दी गई वेबसाइट की लिंक को टच करके निर्देशानुसार फॉर्म फिल करें।
https://pmsuryaghar.gov.in/consumerRegistration
Rooftop Solar Scheme 2024 : इलेक्ट्रिक vehicles के लिए वरदान
वर्तमान में ev (electric vehicles ) को अपनाना बहुत की चुनौतीपूर्ण है क्योंकि सबसे ज्यादा परेशानी electric vehicles को चार्ज करने की होती है। इस समस्या का समाधान है चार्जिंग stations का हर जगह उपलब्ध होना , जो की पर्यावरण के अनुकूल हो तथा जिनकी स्पीड काफी तेज हो।
इस प्रकार की सुविधा प्रदान करने के लिए अत्यधिक मात्रा में बिजली की आवश्यकता होती है। यदि इस समस्या का हल हम renewble energy के स्रोतों से पूरी करे तो इसका कई बेफिट्स हैं |
1. बिजली संकट का समाधान।
२. काम खर्च में बिजली की उत्पादकता
3. उन्नत भविष्य की अवधारणा
4. Green Energy को बढ़ावा देना
एक interview में Tata Motors Passenger Vehicles Limited, and Tata Passenger Electric Mobility Limited के Managing Director Mr Shailesh Chandra ने बताया की ईवी चार्जिंग में नवीकरणीय ऊर्जा की वर्तमान हिस्सेदारी ४४% की है जो वाले 3 सालो में rooftop solar scheme के द्वारा 77 % तक बढ़ने वाली है। इस तरह से हुए परिवर्तन के कारण carbon उत्सर्जन को कम किया जा सकता है , वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार हो सकती है।
FAQs:
1. भारत में सरकार से फ्री में सोलर पैनल कैसे प्राप्त करें ?
ans . सरकार की official website में जाकर निर्देशानुसार फॉर्म को फिल करें और pm surya ghar : मुफ्त बिजली योजना लें।
2. क्या भारत सरकार सोलर पैनल के लिए subsidy देती है ?
ans. यदि pm surya ghar : मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से सोलर सिस्टम का लाभ लिया जाये तो सर्कार आवश्यक रूप से लागत का 40 % तक subsidy देती है।
3. क्या भारत में सोलर subsidy उपलब्ध है ?
ans. 15 फरवरी 2024 से माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा pm surya ghar : मुफ्त बिजली योजना से 40 % तक सब्सिडी दी जाती है।
4. सोलर रूफ टॉप की कीमत कितनी है ?
ans. 3kw सोलर सिस्टम की कीमत सामान्यतः 1.22,927 रुपये है जो की सब्सिडी के बाद 73,787 रुपये हो जाती है।
5. क्या सोलर पैनल से एक चल सकती है ?
ans. हाँ , सोलर पैनल से एक को बड़े आराम से चलाया जा सकता है
6. सोलर के लिए कौन से बैटरी बेस्ट है ?
ans. सोलर के लिए मुख्यत लिथियम – आयन बैटरी का उपयोग किया जाना बेहतर मन जाता है क्योंकि उनकी भंडारण क्षमता अधिक होती है।
7. एक घर को बिजली देने के लिए कितनी सोलर बैटरी की आवश्यकता होती है ?
ans. औसत रूप से सौर ऊर्जा को चलने के लिए घर में मुख्यतः 6 – 8 बैटरी की आवश्यकता होती है।
others:
Hello ,Friends मेरा नाम अतुल सोनी है। मैं asnewsgroup.com का संस्थापक हूँ। मुझे business & Finance का अनुभव 2022 से है। मैंने अपने blogging करियर की शुरुआत दिसंबर 2022 से की थी। मुझे entertainment & sports के बारे में लिखना काफी पसंद है। इस वेबसाइट में न्यूज़ आर्टिकल, कंटेंट राइटिंग एंड स्ट्रेटेजी को मैं ही हैंडल करता हूँ। मैं properly Rewa का रहने वाला हूँ।